MP : मैहर, नर्मदापुरम समेत 6 जिलों में हुए हादसे,9 की गई जान

भोपाल। मध्य प्रदेश के 6 जिलों में 24 घंटे में भीषण सड़क हादसों में 9 लोगों की जान चली गई। मैहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक का सिर चकनाचूर हो गया। नर्मदापुरम में दो दोस्तों की जान गई है। एक का सिर ऐसा फटा कि भेजा 10 फीट दूर जाकर गिरा।

वहीं, अशोकनगर में तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर हवा में उछली और 70 फीट दूर जा गिरी। हादसे में युवक का सिर फट गया और ब्रेन बाहर आ गया। खंडवा में दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुना में नीलगाय चलती कार पर कूद गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। रीवा में ट्रक ने 10 साल के बच्चे को कुचल दिया।

मैहर: टक्कर इतनी तेज थी कि सिर कुचल गया
मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान गई है। करतहा निवासी पुष्पेंद्र पांडे अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुष्पेंद्र का सिर कुचल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस चपेट में आकर सड़क किनारे चल रहा एक ग्रामीण भी गंभीर घायल हुआ है। वहीं, दूसरी घटना पहाड़ी गांव और मैहर ढाबा के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार की मौत हो गई।
अशोकनगर: पुलिया से टकराकर 60-70 फीट दूर गिरी कार
अशोकनगर के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र में नईसराय रोड पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे हुए हादसे में 25 वर्षीय विष्णु रघुवंशी की मौत हो गई। कार पुलिया से टकराकर करीब 60-70 फीट दूर जाकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पहिए का कवर निकलकर पास के पेड़ पर लटक गया। मृतक विष्णु का सिर फट गया और दिमाग निकलकर दूर जा गिरा। कार में सवार मदन प्रजापति और प्रवेंद्र रघुवंशी घायल हुए हैं। सभी युवक मक्का की ट्रॉली मंडी में लगाकर खाना खाने के बाद अपने गांव बरखेड़ा लौट रहे थे।
खंडवा: 100 बकरों की बलि वाले कार्यक्रम में जा रहे थे भाई
खंडवा में अमरावती स्टेट हाईवे पर गुड़ीखेड़ा के पास बुधवार रात करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे पिकअप वाहन में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक मुकेश और विजय (पिता रूमसिंह) बुरहानपुर जिले के देड़तलाई क्षेत्र के ग्राम झिरपा के रहने वाले थे। वे गुड़ीखेड़ा गांव में आदिवासी समाज के ‘संदल’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जहां 100 बकरों की बलि दी गई थी। गांव के बाहर ही उनकी बाइक बेकाबू होकर पिकअप से टकरा गई।
नर्मदापुरम: कार से भिड़ी बाइक, 2 दोस्तों ने तोड़ा दम
नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सेमरीहरचंद के पास बुधवार शाम करीब 7 बजे बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार अरविंद कुमार (निवासी सोनसारखेड़ा) और रामकुमार (निवासी बम्होरी) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुल गए और युवकों के सिर फटने से सड़क पर खून बह निकला। एक का ब्रेन बाहर निकलकर गिर गया। सोहागपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुना: चलती कार पर कूदी नीलगाय, मासूम की मौत
गुना के नेशनल हाईवे बाईपास पर दो खम्बा के पास बुधवार देर रात चलती कार पर अचानक नीलगाय ने छलांग लगा दी। नीलगाय कार का कांच तोड़ते हुए अंदर जा घुसी, उसके पैर मां की गोद में बैठी मासूम बच्ची पर लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बच्ची के माता-पिता भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार मकर संक्रांति मनाने गांव जा रहा था।
रीवा: स्कूल जा रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत
रीवा के रतहरा में गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे 10 साल के छात्र को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र अपनी बड़ी बहन के साथ पैदल स्कूल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। बहन बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version