तेज आंधी और बारिश से एनसीआर में तबाही, गाजियाबाद-नोएडा में 4 लोगों की जान गई

नोएडा। बुधवार रात 8.30 बजे आई तेज आंधी और ओलावृष्टि ने व्यापक तबाही मचाई। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ में दर्जनों पेड़ उखड़ गए, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। रात 12 बजे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी।
सड़क पर गिरे पेड़ और बिजली के खंभों ने यातायात को प्रभावित किया। इस आपदा में चार लोगों की जान गई, जिनमें से दो गाजियाबाद और दो गौतमबुद्धनगर में थे। कई राहगीरों के घायल होने की भी सूचना है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आयरिश पर्ल सोसायटी के क्लब हाउस में लगा कांच का गेट तेज आंधी में टूट गया।

सोसायटी में ऊपरी मंजिल पर लगे शॉफ्ट का शीशा टूटा
गौर सिटी-1 के एवेन्यू-5 सोसायटी में ऊपरी मंजिल पर लगे शॉफ्ट का शीशा भी तेज आंधी में टूट गया। समृद्धि ग्रैंड एवेन्य सोसायटी के टावर-सी की लाबी का गेट तेज आंधी से टूट गया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा एक में एसोटेक स्प्रिंग फील्ड सोसायटी की चारदीवारी गिर गई, जबकि अन्य स्थानों पर दीवारें और खिड़कियों के शीशे टूट गए। नोएडा में भी दर्जनों पेड़ गिरे, जिससे यातायात ठप हो गया।सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मिग्सन अल्टीमो सोसायटी में 50 वर्षीय महिला सुनीता का सिर ग्रिल गिरने से धड़ से अलग हो गया। एनटीपीसी दादरी में एक शिक्षक रामकिशन सिंह की भी मौत हो गई। खोड़ा थाना क्षेत्र में बीएमआर पब्लिक स्कूल की दीवार गिरने से पानू देवी की मौत हुई।वहीं मधुबन बापूधाम में मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर तेज आधी में पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबकर बाइक सवार रसूलपुर सिकरोड़ गांव निवासी 40 वर्षीय मुजम्मिल की मौत हो गई। हापुड़ और बुलंदशहर में भी पेड़ व घरों की दीवारें गिरने की सूचना है। यहां भी घायल होकर लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं।
 

Exit mobile version