भोपाल। प्रदेश में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। करीब 21 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा। दमोह में 9 घंटे के दौरान करीब 4 इंच पानी गिर गया। शिवपुरी में 3 इंच, छतरपुर के नौगांव-सतना में 1.8 इंच और सीधी में पौन इंच बारिश हुई।
भोपाल, बैतूल, दतिया, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सागर, उमरिया, बालाघाट, कटनी, मैहर, टीकमगढ़, सीहोर, अशोकनगर, विदिशा, मुरैना में भी बारिश का दौर चलता रहा।
इन 37 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, बालाघाट और मुरैना में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के साथ भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, नरसिंहपुर, गुना, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी, जबलपुर में मध्यम बारिश हो सकती है।
दतिया, पन्ना, कटनी, राजगढ़, गुना, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, शाजापुर और देवास में रात में हल्की बारिश हो सकती है।
सागर के बंडा क्षेत्र में एक कार उफनते नाले में बह गई। कार में 3 लोग सवार थे, उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई।
नरसिंहपुर जिले में स्टेट हाईवे-22 पर नर्मदा नदी का झांसी घाट पुल डूबा गया है, जिससे नरसिंहपुर और जबलपुर का संपर्क टूट गया है।
कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम हदरहटा में धान का रोपा लगाते समय आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए।
नरसिंहपुर में विपतपुरा गांव में तीन बच्चे नदी में डूब गए। इनमें से एक का शव बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे जबकि दूसरे का शव दोपहर करीब डेढ़ बजे मिला। एक अन्य की तलाश SDERF की टीम कर रही है।
सतना में तेज बारिश से पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर कई दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा। एक मकान का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
शिवपुरी में गूगरीपुरा गांव के रपटे को पार करने के दौरान बाइक बहने लगी। इस पर सवार तीनों युवक पानी में आ गिरे। एक युवक बाइक समेत बह गया। हालांकि, कुछ देर बाद वह तैरकर बाहर आ गया।
बैतूल के बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो मोरड नदी में बह गई। ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
उफनते नाले में बही कार, लोगों ने कूदकर बचाई जान
सागर में एक कार नाले के तेज बहाव में बह गई। ये घटना बुधवार को बरायठा थाना क्षेत्र के खैरवाहा गांव की है। जहां कार चालक ने उफनते बरसाती नाले के रपटे पर कार उतार दी। कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।