Jan Ashirvad yatra: परथरबाजी पर बयानी जंग, असल मुद्दा कुछ और… गांव वालों की जीविका का सवाल जुड़ा है…
भोपाल। नीमच जिले के रावली कुड़ी गांव में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थरबाजी हुई है। आरोप गांव के लोगों पर हैं। वहीं, गांव वालों का कहना है कि हमने ऐसा नहीं किया है। हमलोग चीता प्रोजेक्ट का विरोध जरूर कर रहे हैं। इसकी वजह से हमारी रोजी रोटी पर संकट है। प्रदेश के जिम्मेदार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि इन लोगों को कमलनाथ ने उकसाया है। और प्रदेश अध्यक्ष सीधे कह रहे हैं कि कांग्रेसी गुंडों का काम है। इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है लेकिन सरकार तक असल मुद्दा नहीं पहुंचा है
नीमच जिला मुख्यालय से 80 किमी रावली कुड़ी गांव में जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थरबाजी हुई थी। पत्थरबाजी को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। लेकिन इस पत्थरबाजी के पीछे की कहानी कुछ और सामने आई है। रावल कुड़ी गांव के करीब सरकार चीता प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। कूनो नेशनल पार्क के बाद चीतों का नया ठिकाना यहां बनाया जा रहा है। इसकी वजह से जंगल की घेराबंदी की गई है। गांव के निवासियों का आरोप है कि इसकी वजह से हम तबाह हो जाएंगे और हमारे मवेशी मर जाएंगे।गांव के कई लोगों पर नामजद एफआईआर हुई है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार वहां पहुंच रही है। इसकी वजह से अधिकांश लोग गांव छोड़कर गायब हैं।
जंगल पर निर्भर है रोजी रोटी
रावली कुड़ी गांव में मुख्य रूप से दो समाज का दबदबा हैं। इनमें चारण और गुर्जर समाज शामिल है। दोनों समाज के लोग इस गांव में रहते हैं। इनका मुख्य पेशा खेती और मवेशी पालन है। रावल कुड़ी गांव की आबादी 1200 से अधिक है। मुख्य मार्ग से इनका गांव सटा है। चीता प्रोजेक्ट की वजह से मवेशियों पर खतरा है। चारण समाज के लोगों का कहना है कि चीतों के कारण जंगल की घेराबंदी की जा रही है। इसके कारण मवेशियों पर संकट है। इसी बात को लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है।
इलाके के लोग रोजी-रोटी के लिए जंगल पर निर्भर हैं, ऐसे में उनके सामने अपना पेट पालना मुश्किल हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी समय से जिले में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर लोग इस बारे में आगाह करते रहे हैं।
सीएम बोले- कांग्रेस ऐसे हथकंडे न अपनाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भाजपा को जो जन समर्थन मिल रहा है और यात्रा को जो आशीर्वाद मिल रहा है, उसे देखकर कांग्रेस बौखला गई है। कमलनाथ जी पहले से ही पत्थरों की बात कह रहे थे। ये अनेकों संदेह पैदा करते हैं। जिन्होंने इस तरह की घटना की है वो कोई भी हो जांच के निर्देश दिए हैं।
कार्रवाई भी होगी। लेकिन मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि इस तरह के जो हथकंडे वे अपना रहे हैं, इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। वे कुछ भी कर लें, भाजपा बहुमत से जीतने वाली है। कम से कम मप्र की राजनीति शालीन रही है। वे इस तरह के हथकंडे न अपनाएं।
कांग्रेस के गुंडों ने किया है पथराव: वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस के गुंडों और अपराधियों ने यात्रा पर पथराव किया है। उन्होंने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया, पेड़ की आड़ लेकर गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए। इसका जवाब दिया जाएगा, ऐसे गुंडों को बख्शा नहीं जाएगी। शर्मा ने कहा कि जन आर्शीवाद यात्रा को मिल रहे व्यापक समर्थन से कांग्रेस घबरा गई है।
कमलनाथ बोले, यह सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और सर्व समाज शिवराज सरकार के अत्याचार, घोटाले और कमीशन राज से त्रस्त है। इन्होंने 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने को तत्पर है। साथ ही उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने की अपील भी की।
सुरजेवाला ने किया ट्वीट
सुरजेवाला ने आगे कहा, “मेरी मध्य प्रदेश के 8.5 करोड़ साथियों से विनम्र अनुरोध है कि केवल वोट की चोट से बीजेपी को सबक़ सिखाएं। मेरा शिवराज जी से भी अनुरोध है कि आए दिन जनता के विरोध को देखते हुए कुछ सीख लें और अवसरवाद यात्रा को फ़ौरन समाप्त कर दें ताकि प्रदेश की शांति भंग न हो।”