Political

Jan ashirvad yatra: नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर ग्रामीणों का हमला, विजयवर्गीय, देवड़ा, मोहन यादव थे मौजूद, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयान युद्ध

भोपाल। नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर जमा कर यात्रा को रोकने की कोशिश की। लेकिन जब यात्रा नहीं रुकी तो पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए।

घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई। यात्रा पर हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वन विभाग जंगल में फेंसिंग कर रहा है। जिससे ग्रामीणों के पशुओं को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क गए।

यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, बंशीलाल गुर्जर और मनासा विधायक माधव मारू भी यात्रा के साथ थे। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस ने ये हमला कराया है।

इधर बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा चरनोई की भूमि अधिग्रहित किए जाने से नाराज़ ग्रामीणो ने अभी रात को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को अचानक रोक दिया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इनका कहना था कि उन्हें चरनोई की भूमि से बेदखल कर दिया गया है।

इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि, ‘हमारी यात्रा को बाधित करने की कोशिश’ की गई है। ‘हम डरने वाले नहीं हैं’। ‘जरुरत पड़ने पर पैदल यात्रा करेंगे’। ‘रथयात्रा पर सुनियोजित हमला किया गया’। 

रणदीप सुरजेवाला ने रात को ट्वीट किया …

सरकार अन्याय करती है और आरोप कांग्रेस पर लगती है: परिहार 

कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष सिंह परिहार ने कहा है कि बीजेपी को हर जगह कांग्रेस की साजिश दिखाई देती है। शिवराज सरकार ने जिन लोगों को जमीन से हटाया, वो विरोध कर रहे थे। लोगों को घर देने का वायदा करने वाली सरकार उन्हें बेघर कर रही है और आरोप कांग्रेस पर लगा रही है। कांग्रेस गरीबों के साथ हैं। उनके साथ अन्याय हुआ है तो कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button