Political

Jan Ashirvad yatra: भाजयुमो के नेताओं के बीच जमकर चले लात घुसे, विवाद का वीडियो हुआ वायरल

रतलाम । जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के दो नेता आपस में भिड़ गए। शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो आज सामने आया है। जिसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच विवाद हो गया। दोनों युवा नेता एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते नजर आए हैं। इस पूरे विवाद और अनुशासनहीनता को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस जारी कर शुभम गुर्जर से स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल मामला रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार का है जहां भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कमेड़ गांव में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद मामला हाथापाई पर पहुंच गया। दोनों में जमकर लात घुसे चले। इसी बीच शुभम गुर्जर के साथियों ने भी विवाद शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया लेकिन अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ने भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर से स्पष्टकरण मांगा है। 

गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर का बीते दिनों भी टोल नाके पर विवाद हुआ था। जिसे मीडिया में आने से दबा दिया गया। लेकिन अब एक बार फिर शुभम गुर्जर नए विवाद में पड़ गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button