अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक, चार नेताओं को दी जा सकती है नई जिम्मेदारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में चुनाव अभियान को लेकर रणनीति तय की जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक में चार नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र तोमर Ur कैलाश विजयवर्गीय की नई जिम्मेदारी तय की जा सकती हैं।
विधानसभा चुनाव में करीब चार महीने का वक्त बचा है। बीजेपी ने चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है। दोनों को जिम्मेदारी सौंपने के बाद यह पहली बैठक हो रही है।
इस बैठक में शाह के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल , शिवप्रकाश, अजय जामवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद हैं।

बीजेपी हर समय इलेक्शन मोड में
अमित शाह के दौरे को लेकर मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘अमित शाह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में भाजपा ने ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं। उनके संगठन कौशल का सभी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलता रहा है। उनका आना हमारे लिए गर्व का विषय है। बीजेपी हमेशा इलेक्शन मोड में ही रहती है।’
