Bhopal: मालवीय नगर में अधिकारियों के संरक्षण में अवैध निर्माण?
भोपाल। राजधानी के पाश क्षेत्र मालवीय नगर में अवैध निर्माण का एक और प्रमाण सामने आया है। यहां प्लाट नंबर 17 पर निर्माण कार्य चल रहा है। नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियों के अनुसार यहां पांच हजार वर्ग फुट के भूखंड पर चारों तरफ जगह छोडऩा अनिवाय है, लेकिन इस भूखंड पर केवल तीन तरफ जगह छोड़ी गई है और जानबूझ कर प्लाट नंबर 16 पर बने मकान की दीवार से चिपका कर कालम खड़े किए गए हैं। इस पर आज छत भी डाली जा रही है। निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने जब आपत्ति की तो भूखंड मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया और कहा कि वो नक्शा पास करवा चुका है और उसी के अनुसार मकान बनवा रहा है। इधर जोन 7 के इंजीनियर लालजी चौहान ने साफ कहा कि इस क्षेत्र में पांच हजार वर्ग फुट के प्लाट पर चारों तरफ कम से कम दस फुट जगह छोडऩा अनिवार्य है। इस निर्माण के संबंध में जब उनसे संपर्क करना चाहा, तो उनका फोन नहीं उठा।