PCC के बाहर लगे होर्डिंग- सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो; सिंधिया जब गद्दार, निर्दलीय क्या वफादार?
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (PCC) के बाहर ब्लैक कलर के होर्डिंग लगाए गए हैं। लिखा है- सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो, 2018 के निर्दलीयों को इस बार न कहो। सवाल तो करना होगा, सिंधिया जब गद्दार हैं तो 2018 के निर्दलीय क्या वफादार हैं?
यह होर्डिंग शनिवार को तब लगाए गए, जब PCC में MP कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय कुमार ‘लल्लू’ और कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के मेंबर सप्तगिरी शंकर उल्का इसमें शामिल हुए।
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची की लिस्ट को फेक बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘मैंने कोई सूची जारी नहीं की है। जो नाम जिलाध्यक्ष और प्रभारी तय करेंगे, उनमें से ही उम्मीदवार बनाए जाएंगे।’