Political

G20 Sammelan: भारत में कांफ्रेंस नही हुई, तो वियतनाम में की बाइडेन ने प्रेस वार्ता, कहा.. मोदी के सामने मानवाधिकार का मुद्दा उठाया… कांग्रेस ने कसा तंज…

नई दिल्ली।  G20 सम्मेलन के बाद दिल्ली न तो कोई संयुक्त बयान जारी किया गया और ना ही प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। फिर भी भारतीय मीडिया तारीफ ले पुल बांधे जा रहा है, जबकि विदेशी मीडिया में इसे लेकर आलोचना हो रही है। अमेरिकी मीडिया बाइडेन के साथ दिल्ली आया लेकिन वो निराश हुआ। व्हाइट हाउस को सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग के लिए भारतीय अधिकारियों से बात की थी पर यहां से साफ इंकार कर दिया गया कि कोई ब्रीफिंग नही होगी। मीडिया वाले बाइडेन के साथ यहां से खाली हाथ चले गए। फिर बाइडेन ने वियतनाम में कांफ्रेंस की। 

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वियतनाम में मानवाधिकार की रक्षा और प्रेस की आजादी पर बयान दिया। जो बाइडेन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ये मुद्दा उठाया है। जी20 समिट के लिए अपनी भारत यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम के दौरे पर निकल गए थे।

जो बाइडेन ने आगे कहा, ”जैसा कि मैं हमेशा करता हूं, मैंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत और समृद्ध देश में सिविल सोसायटी और प्रेस की आजादी के महत्व का भी मुद्दा उठाया है।”

भारत यात्रा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वियतनाम पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कहा कि मैंने मोदी के साथ मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत व समृद्ध देश के निर्माण में नागरिक संस्थाओं और स्वतंत्र प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व को उठाया। अब इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी, बाइडन से कह रहे थे ना प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, ना करने दूंगा।

मोदी और बाइडन की द्विपक्षीय वार्ता के बाद शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, नेताओं ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं जिसका हमारे देश आनंद लेते हैं और ये मूल्य हमारे संबंधों को मजबूत करते हैं।

बाइडन ने वियतनाम में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत में की गईं महत्वपूर्ण बैठकों के बारे में भी बात की।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने वियतनाम में बाइडन के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से मानवाधिकारों और स्वतंत्र प्रेस के बारे में बात की थी। लेकिन मिस्टर मोदी ने बाइडन से कहा कि ना प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, ना करने दूंगा (प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे, आपको भी नहीं करने देंगे)। 

रमेश ने कहा कि हालांकि, इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बाइडन ने जो बातें भारत में मोदी के सामने कही थीं, वहीं वह वहां कर रहे हैं। दरअसल, रमेश का हमला वियतनाम की आधिकारिक यात्रा पर गए बाइडन के बयान के बाद आया है। उन्होंने (बाइडन) पीएम मोदी से मानवाधिकारों, नागरिक समाज की भूमिका और स्वतंत्र प्रेस का सम्मान करने की बात कही थी।

G20 सम्मेलन को लेकर विदेशी मीडिया में क्या क्या लिखा गया, इस पर भारतीय मीडिया तो राग दरबारी गा रहा है। लेकिन मकर डालने पर पता चलता है कि वहां आलोचना ही हुई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button