War 2 : तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘वॉर 2’, इतना किया कलेक्शन

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘वॉर 2’ गुरुवार 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन इसने 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन भी धमाकेदार कलेक्शन रहा। दूसरे ही दिन फिल्म 100 करोड़ बन गई है। आज शनिवार को भी यह दर्शकों को खींचने में कामयाब दिख रही है।

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने आज शनिवार को तीसरे दिन जन्माष्टमी पर इस फिल्म ने 21.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अंतिम आंकड़े सामने आने तक इनमें और इजाफा होगा।

फिल्म ‘वॉर 2’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल नेट कलेक्शन 130.68 करोड़ रुपये हो चला है। यह फिल्म करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। शुरुआती तीन दिन फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। कल रविवार को छुट्टी के दिन भी पूरी उम्मीद है कि यह शानदार प्रदर्शन करेगी।

स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है ‘वॉर 2’

फिल्म ‘वॉर 2’ को यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह YRF की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं। इनके अलावा अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles