Viral Video..धूप से बचने के लिए ताऊ ने लूना पर तान लिया छप्पर..

दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। एक से एक जुगाड़ू भरे पड़े हैं। कभी-कभी तो वो अपने जुगाड़ू ब्रेन का इस्तेमाल करके कुछ ऐसा बना देते हैं, जिसे देखकर आम लोग हैरान रह जाते हैं। उन्हें आश्चर्य होता है कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है। इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसे ही ‘जुगाड़ू ताऊ’ का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर far.ziengineer नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बूढ़े शख्स ने धूप से बचने के लिए अपनी लूना पर छप्पर लगा लिया है। ठीक वैसा ही छप्पर जैसा ई-रिक्शा पर लगा होता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ताऊ ने आयरन रड की मदद से लूना पर छप्पर फिट कर लिया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक चौकोर फ्रेम लूना पर सेट किया हुआ है और उसके ऊपर एक लाल रंग का छप्पर लगा हुआ है। वहीं, उन्होंने फ्रेम में झोला भी टांगकर रखा हुआ है। अनोखी गाड़ी को वो सड़क पर दौड़ा रहे हैं, जिसे लोग बड़ी हैरानी से देख रहे हैं।इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “टू-व्हीलर में फोर-व्हीलर वाला मजा। वाह चाचा, आपने तो मौज कर दी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दादा, गलती से तूफ़ान में अपनी गाड़ी निकाल मत लेना, नहीं तो पैराशूट बन जाएगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “बनाने वाले को 100 तोपों की सलामी है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा,”ताऊ ने लूना को चारों तरफ से सुरक्षा कवच से घेर रखा है।”

Exit mobile version