Viral Girl Monalisa : सादगी के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंची मोनालिसा, कहा- जब मैं कैमरे के सामने गई…

भोपाल. 16 साल की मोनालिसा भोसले अब लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मध्यप्रदेश की साधारण सी लड़की आज बॉलीवुड के सफर पर है। हाल ही में मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो सादगी रिलीज हुआ है, जिसके प्रमोशन में वे जुटी हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को मोनालिसा भोपाल पहुंची हैं। उन्हें देखने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि से वहीं हैं जो धार्मिक स्थलों पर मोतियों की माला बेचती थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोनालिसा ने बताया कि, उनके इस नए रुप को देखने के बाद खुद उनके घर वाले भी हैरान हो गए। मोनालिसा ने यह भी बताया कि जब वह पहली बार कैमरे के सामने गई तो उन्हें कैसा लगा।

मोनालिसा की पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले, एक प्रोमो शूट के दौरान मोनालिसा को कैमरे का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया, “मैंने पहले कभी कैमरे के सामने पोज नहीं दिया था। लाइट्स, कैमरा और इतने सारे लोग… सब देखकर मैं घबरा गई थी। दिल की धड़कन इतनी तेज थी कि लगा, अब क्या होगा।”

मोनालिसा ने खुलासा किया कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनकी घबराहट को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई। “वो मुझे बार-बार कहते थे, ‘मोनालिसा, तुम वही हो जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं। बस अपनी मुस्कान बिखेरो।’ उनकी बातों से मेरा डर कम हुआ,” मोनालिसा ने मुस्कुराते हुए कहा। सनोज ने उन्हें कैमरे के सामने सहज होने के टिप्स दिए, जिससे मोनालिसा धीरे-धीरे कॉन्फिडेंट हो गईं।

कैमरा अब दोस्त बन रहा है’
अब मोनालिसा धीरे-धीरे कैमरे से दोस्ती कर रही हैं। उन्होंने कहा, “पहले तो कैमरा मुझे डराता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये मेरा दोस्त है। मैं इसके सामने अपनी कहानी कह सकती हूं।” उनकी यह बात उनकी सादगी और मेहनत को दर्शाती है, जिसने उन्हें महाकुंभ से बॉलीवुड तक का सफर तय कराया।

मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग
मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि वह मुंबई में अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको मुंबई कैसा लगा? और क्या आपको यहां रहने की इच्छा है? सुना है आप घर लेने की भी सोच रही हैं? इस बारे में मोनालिसा ने कहा, “जी सर मुंबई तो बहुत अच्छा लगा और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। मन तो यही कर रहा है कि यहीं रह जाऊं। अभी मैं पैसा जमा कर रही हूं ताकि एक घर ले लूं।” उन्होंने बताया कि वह यहीं बसने का मन बना रही हैं।

Exit mobile version