Top Star : भारत के सबसे पॉपुलर स्टार्स में साउथ एक्टर्स ने मारी बाजी, टॉप 5 में बॉलीवुड से सिर्फ एक नाम, प्रभास टॉप पर

ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में एक बार फिर से बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार यानी प्रभास ने नंबर वन पर जगह बनाई है. प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं.

दूसरे नंबर पर साउथ एक्टर थलापति विजय ने जगह बनाई है. विजय की आने वाली फिल्म की बात करें तों फिल्म जन नायकन में नजर आएंगें, जो कि 9 जनवरी, 2026 में रिलीज होगी. ऑरमैक्स की लिस्ट में शाहरुख खान को पछाड़ अजित कुमार तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

ऑरमैक्स की लिस्ट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान चौथे नंबर पर हैं. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की बात करें तों शाहरुख किंग फिल्म में नजर आएंगे.ऑरमैक्स की लिस्ट में आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर हैं जिन्होंने पांचवें नंबर पर जगह बनाई है.

लिस्ट में इस बार ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑरमैक्स की लिस्ट में महेश बाबू सातवें नंबर पर हैं. इस बार ऑरमैक्स की लिस्ट में सुपरस्टार रजनीकांत भी आ चुके हैं. रजनीकांत ने आठवें नंबर पर जगह बनाई है.बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं.ऑरमैक्स की टॉप 10 लिस्ट में दसवें नंबर पर जॉली एलएलबी 3 एक्टर अक्षय कुमार ने जगह बनाई है.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles