Box Office: वीकएंड पर चला ‘परम सुंदरी’ का जादू, रविवार को जान्हवी-सिद्धार्थ की मूवी ने कमाए इतने

फिल्म ‘परम सुंदरी’ शुक्रवार 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ के सामने इस फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी। शुरुआती दो दिन इसने अच्छा कलेक्शन किया है। जानते हैं आज रविवार को फिल्म पर दर्शकों ने कितना प्यार लुटाया है?

फिल्म ‘परम सुंदरी’ जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म है। दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके अपनी शुरुआत की। दूसरे दिन इसकी कमाई में और बढ़त दर्ज हुई। कल शनिवार को दूसरे दिन ‘परम सुंदरी’ ने 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आज की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

रविवार की छुट्टी में शानदार प्रदर्शन
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने वीकएंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। आज रविवार की छुट्टी में भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन जुटाया है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज रविवार को तीसरे दिन इस फिल्म ने 8.84 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25.34 करोड़ रुपये हो गया है।

screenshot 20250831 2223558324571974582593334

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles