Bollywood : गांव के डॉक्टर का छोरा निकला बेहतरीन कलाकार, छतरपुर के शांतनु ने मचाई धूम –

छतरपुर। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके से कई बड़े कलाकार निकले हैं, जिनका वर्तमान में बॉलीवुड में बड़ा नाम है. उनकी एक्टिंग का लोहा आज पूरी दुनिया मानती हैं. इसी बुंदेलखंड के छतरपुर के एक छोटे से गांव से एक लड़के ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. हाल ही में नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म कटहल में शांतनु ने शानदार काम किया था. उनके काम को जमकर सराहा गया था. शांतनु पांडेय ने छतरपुर सहित पूरे बुंदेलखंड का नाम रौशन किया है. वे लापता लेडीज जैसी लोकप्रिय फिल्म का हिस्सा भी रह चुके हैं. इन दिनों उनकी फिल्म धड़क 2 सिनेमा घरो में लगी हुई है, जिसमें हीरो के दोस्त का रोल निभाया है.

सरवई गांव के छोरे ने धड़क 2 में किया काम
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धड़क-2 में छतरपुर के सरवई गांव के रहने वाले शांतनु पाण्डेय ने शानदार काम किया है. वे इस फिल्म में हीरो के दोस्त का किरदार करते नजर आए हैं. शान्तनु पाण्डेय का जन्म छतरपुर जिले के सरवई नामक कस्बे में हुआ था. उनके पिता दिनेश पांडेय और माता त्रिवेणी पाण्डेय सरवई के ही मूल निवासी हैं. इनके पिता डॉक्टर हैं और माता हाउसवाइफ हैं. प्रारंभिक शिक्षा सरवई और छतरपुर में ली. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए भोपाल चले गए।

screenshot 20250811 2110445899716764402266743

भोपाल से शुरू हुआ रंगमंच की दुनिया का सफर
कॉलेज की पढ़ाई करने के दौरान शांतनु भोपाल में त्रिकर्षि नाट्य संस्था के साथ जुड़े. यहां से उनका रंगमंच की दुनिया में सफर शुरू हुआ. प्रारंभिक शिक्षा और नाटक की समझ उन्होंने इस संस्था के नाटकों में काम कर के जाना. इसके बाद मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के 8 वें सत्र (2018-19) में चयनित होकर उन्होंने नाटक की विधा में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली, फिर उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर इन थिएटर आर्ट किया.

कई फेमस नाटकों में एक्ट और डायरेक्ट किया
शान्तनु ने वरिष्ठ रंगकर्मी शिवेंद्र शुक्ला और उनकी पूरी टीम के साथ मिलकर अपने ही शहर छतरपुर में रंगमंच किया. इसमें विजय तेंदुलकर साहब के फेमस नाटक जाति ही पूछो साधु की का मंचन है, मानव कौल द्वारा लिखित पार्क का मंचन है और हबीब तनवीर, संजय उपाध्याय और देवेन्द्र अहिरवार के गानों की प्रस्तुति भी की.

4 फिल्म और 1 वेब सीरीज में कर चुके हैं काम
शांतनु पांडे ने बताया, “वे पिछले 4 सालों में 4 फिल्मों और 1 वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई लापता लेडीज़ है, जो ऑस्कर में भी भेजी गई थी. दूसरी फिल्म अशोक मिश्रा द्वारा लिखित कटहल है, जो हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित की गई है. इसके अलावा फिल्म मस्त में रहने का और वेब सीरीज दुपहिया का भी शांतनु हिस्सा बने रहे.”

किरदार में नजर आए शांतनु
फिल्म धड़क 2 सभी सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें उनके काम की बहुत सराहना हो रही है. धड़क 2 में शान्तनु पाण्डेय ने बाला की भूमिका निभाई है, जो कि नीलेश (हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी) के दोस्त बने हैं. ये फिल्म तमिल फिल्म परियेरम पेरूमल का हिंदी रीमेक है, जिसका स्क्रीनप्ले राहुल बड़वेलकर और शाजिया इकबाल ने लिखा है.

शाजिया इकबाल ने इसे डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है. इसके अलावा विपिन शर्मा, अनुभा फतेपुरिया, ज़ाकिर हुसैन जैसे मझे हुए एक्टर्स के साथ, साथ मयंक खन्ना, अश्वन्त लोधी, दीक्षा जोशी, साद बिलग्रामी, प्रियांक तिवारी, आदित्य ठाकरे जैसे नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे.”

screenshot 20250811 2110406965497507762043703

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles