Netflix : आधी रात को नेटफ्लिक्स ने सबस्क्राइबर्स को भेजा मेल, 6.47 लाख करोड़ वाली वॉर्नर ब्रदर्स की डील पर दी सफाई

दुनिया की दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपने तमाम 300 मिलियन यूजर्स को देर रात एक अहम ईमेल भेजकर साफ कर दिया है कि फिलहाल उनके अनुभव में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा। यह मेल नेटफ्लिक्स द्वारा वॉर्नर ब्रोस वाली 6.47 लाख करोड़ की ऐतिहासिक खरीद के कुछ समय बाद भेजा गया। इस अधिग्रहण में एचबीओ, एचबीओ मैक्स और वॉर्नर ब्रोस स्टूडियो जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिससे दुनियाभर में हलचल मच गई है।
कंपनी द्वारा भेजे गए ईमेल में साफ तौर पर लिखा गया कि फिलहाल नेटफ्लिक्स और वॉर्नर ब्रोस दोनों सेवाएं अलग-अलग हीे काम करेंगी। सौदे को पूरा होने में 12 से 18 महीने का समय लग सकता है क्योंकि अभी नियामक एजेंसियों और शेयरधारकों की मंजूरी बाकी है। नेटफ्लिक्स ने कहा कि किसी भी तरह की प्लानिंग, बदलाव या कंटेंट शिफ्टिंग की जानकारी समय आने पर ही दी जाएगी। नेटफ्लिक्स के हेल्प सेंटर पर जारी गाइडलाइन में भी साफ कर दिया गया कि सब्सक्रिप्शन प्लान पहले जैसे ही जारी रहेंगे और वॉर्नर ब्रोस का कंटेंट तुरंत नेटफ्लिक्स पर नहीं आएगा।
डील पर उठे कड़े सवाल
इस अधिग्रहण पर लगातार लोग अपनी राय रख रहे हैं। अमेरिकी राजनीति के बड़े नाम इस डील के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं। सेनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने इसे एंटी-मोनोपॉली खतरा बताया। प्रतिनिधि प्रमिला जयपाल ने चेतावनी दी कि इससे कीमतें बढ़ेंगी, विज्ञापन बढ़ेंगे और कंटेंट की गुणवत्ता घट सकती है। रिपब्लिकन नेता माइक ली ने कहा कि डील दुनिया के एंटी-ट्रस्ट एन्फोर्सर्स के लिए चेतावनी है। सिर्फ विदेश में ही नहीं, बल्कि भारत में भी इस डील को लेकर मल्टीप्लेक्स थिएटर्स मालिकों की चिंता बढ़ गई है। 
नेटफ्लिक्स ने किया दावा
डील की घोषणा के बाद नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सरांडोस ने निवेशकों से बातचीत में कहा कि यह साझेदारी उद्योग के लिए प्रो-कंज्यूमर, प्रो-क्रिएटर और प्रो-इनोवेशन साबित होगी। उनका कहना है कि दोनों कंपनियों के एक साथ आने से मनोरंजन जगत में बेहतरीन अनुभव देने में मदद मिलेगी। यदि सौदा मंजूर हो जाता है, तो नेटफ्लिक्स के पास हैरी पॉटर, गेम ऑफ थ्रॉन्स और फ्रेंड्स यूनिवर्स जैसी विशाल फ्रेंचाइजी होंगी, जो आगे चलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े यूएसपी बन सकते हैं। हालांकि ये बदलाव दिसंबर 2026 से पहले संभव नहीं हैं।
नेटफ्लिक्स ने भेजा संदेश
कंपनी द्वारा जारी लेटर में कहा गया कि फिलहाल दोनो प्लेटफॉर्म्स अपनी मौजूदा स्टाइल में काम करते रहेंगे और सब्सक्राइबर्स अपनी मौजूदा प्लान पर पहले की तरह सब कुछ देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स ने कहा कि वो अपने दर्शकों को आने वाले समय में फिल्मों, सीरीज, गेम्स और लाइव कंटेंट के और भी बेहतर विकल्प उपलब्ध कराते रहेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles