जिंदल की बेटी की शादी में नाचे सांसद, कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले ने लगाए ठुमके…

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना रनौत, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की बेटी की शादी में जमकर ठुमके लगाए। तीनों ने मिलकर ‘ओम शांति ओम’ फिल्म का एक मशहूर गाना ‘दीवानगी दीवानगी’ पर परफॉर्म किया। संसद में जरा-जरा सी बात पर हल्लाबोल करने वाले अलग-अलग पार्टी के सांसदों का एक साथ डांस वाला वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

नवीन जिंदल की बेटी की शादी में ये तीनों महिला सांसद एक साथ मंच पर थिरकती नजर आईं। वीडियो में कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने पर डांस कर रही हैं, जबकि नवीन जिंदल बीच में खड़े हैं। इस डांस की प्रैक्टिस के दौरान की तस्वीरें भी कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी। इसमें वह नवीन जिंदल, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ डांस की प्रैक्टिस करती दिख रही थीं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा था, ‘सह-सांसदों के साथ फिल्मी पल हा हा। नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल।’

यह पहली बार है जब ये तीनों राजनेता एक साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह से डांस करते हुए देखे गए हैं। इस डांस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लोग इस बात से हैरान हैं कि राजनीतिक मंचों पर एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले ये नेता शादी जैसे निजी समारोह में इतने खुलकर साथ नजर आए।

screenshot 20251208 1421594467512136108480378

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles