Monalisa: अच्छा जी मैं हारी… मोनालिसा ने देव आनंद के गाने पर बनाई ऐसी रील….

Monalisa New Viral Video: महाकुंभ ने मोनालिसा की किस्मत बदल दी है। आज जहां भी वह जाती है, वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी खिंचाने पहुंचती है। जब से फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डॉयरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म ऑफर की है। वह खासा चर्चा में आ गई है। इस बार उनकी एक Reel इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसे खूब व्यूज मिल रहे हैं।
Instagram पर इस Reel को @_monalisa_official नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 200 से ज्यादा कमेंट्स आए है। पिछले दिनों मोनलिसा का डांस वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। उस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Reel के ऑडियो में मोनालिसा ने डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ फिल्म के ‘ओ मिस्टर राजा’ गाने को लगाकर उसकी आवाज धीमी कर दी है। और 1958 में आई ‘काला पानी’ फिल्म के गाने ‘अच्छा जी मैं हारी’ पर लिप्सिंग की है। इस गाने को मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने आवाज दी है।
https://www.instagram.com/explore/tags/reels/?utm_source=ig_embed