Monalisa film: डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में कदम रखेगी महाकुंभ की मोनालिसा…

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली 16 साल की मोनालिसा भोसले की किस्मत रातों-रात बदल गई. अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों और सादगी भरी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा को इस फिल्म के लिए करीब 21 लाख रुपये की फीस मिलने की खबर है, जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा, वह एक मशहूर जूलरी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर भी बनी हैं, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये का करार मिला है. मोनालिसा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि माला बेचने वाली लड़की को इतना प्यार और मौका मिलेगा. मैं मेहनत करूंगी और सबका प्यार बनाए रखूंगी.” मोनालिसा अब मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. उनकी यह कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और किस्मत से सपने सच हो सकते हैं.

‘द डायरी ऑफ़ मणिपुर’ फिल्म में मोनालिसा का लीड रोल है और इसकी शूटिंग अगले हफ़्ते से शुरू हो जाएगी. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि हाल ही के कुछ दिनों में उन्हें बहुत प्रॉब्लम हुई. एक लड़की के माध्यम से रेप केस लगवा कर उन्हें जेल भिजवा दिया गया. मिश्रा ने केस लगवाने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ काफी भड़ास निकाली.

मोनालिसा के परिवार से भी मिले मिश्रा
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने गया था और इसके बाद महेश्वर में मोनालिसा के परिवार से मिलने आया. उन्होंने कहा कि मोनालिसा के परिवार से मिलकर उनसे बात करना जरूरी था. जब तक ईश्वर नहीं चाहेगा, मुझे कुछ नहीं होगा. दुनियादारी अपने हिसाब से चलती रहेगी और मेरा कारवां चलता रहेगा. सनोज मिश्रा ने मोनालिसा की ट्रेनिंग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं करीब 6 महीने के हिसाब तैयारी कर रहा था. लेकिन इसके पूर्व ही बिना तथ्य के सोशल मीडिया पर टीआरपी के लिए लोगों ने गंदगी फैला दी.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles