Monalisa बोलीं- वसीम रिजवी अफवाह न फैलाएं:डायरेक्टर ने भी दिया जवाब- मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री अय्याशी की जगह नहीं

महाकुंभ में चर्चा में आई मोनालिसा इन दिनों एक्टिंग सीख रही हैं। प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिजवी ने कहा- ‘मोनालिसा को वह बर्बाद कर देगा। सनोज मिश्रा ने आदिवासी परिवार का फायदा उठाया। वह मोनालिसा और उनके परिवार को धोखा दे रहे हैं।’
अब सनोज मिश्रा ने वसीम रिजवी पर पलटवार किया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा- ‘वह कहता है कि मैंने कई लड़कियों के साथ गलत किया। अगर मैंने इतना गुनाह किया होता तो अब तक कानून मुझे फांसी पर चढ़ा चुका होता। उसका पहले क्रिमिनल रिकॉर्ड देखिए। मेरे लिए ये सिनेमा इंडस्ट्री अय्याशी करने की जगह नहीं है। मैं इस व्यक्ति को जूते से मारना चाहता हूं। वह ढोंगी मुसलमान फिल्म में बाधा बनना चाहता हैं।’

मोनालिसा बोलीं- सनोज सर, बेटी की तरह मानते हैं
मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी से नाराज हैं। उन्होंने वीडियो जारी किया। कहा- मैं मुंबई वगैरह नहीं गई हूं। अभी मैं मध्य प्रदेश में हूं। यहीं पर पढ़ाई और एक्टिंग सीख रही हूं। मेरे साथ मेरी बहन और बड़े पापा हैं। सनोज मिश्रा सर, मुझे बेटी की तरह मानते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसा न करें।
अनुपम खेर की बेटी का रोल निभाएंगी मोनालिसा
फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाएंगी। अनुपम खेर फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इसी बीच मोनालिसा की एक्टिंग क्लास, पढ़ाई-लिखाई से लेकर कई इवेंट में शामिल होने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां भी कीं।
आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें
सनोज मिश्रा ने कहा- मैं पूरे देश के सामने अपील कर रहा हूं। कृपया आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। आपको याद होगा कि महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई। लेकिन, उसे अपने घर भागकर आना पड़ा और उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ। तमाम तरह की यातनाएं उसे झेलनी पड़ीं। लेकिन, इस बीच कोई भी व्यक्ति या संस्था उसकी मदद को नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए।
मैंने उसे सिनेमा ऑफर किया। उसके घर गया, उससे मिला। जो भी बन सकता था, उसे सारी सहूलियतें दीं। आज वह ट्रेनिंग ले रही है। इस बीच कुछ लोग, जो मेरे साथ पहले भी गलत कर चुके हैं और मेरी जान लेने की भी कोशिश की, वो व्यक्ति मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। मैं उनका नाम लेना गुनाह समझता हूं। वह कहता है कि मैं हिंदू से मुसलमान बना हूं।