Mahakumbh viral Girl : मोनालिसा का पहला गाना ‘सादगी’ रिलीज, खूबसूरती देख फैंस बोले- ‘वाह सुंदरी’

नई दिल्ली।
Monalisa First Music Saadgi Video Out: महाकुंभ 2025 मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत रातों-रात चमक गई. अब उन्हें देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ये वही मोनालिसा हैं, जो कभी महाकुंभ में माला बेचकर अपना पेट पालती थीं, अब लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और बेहद खूबसूरत दिखने लगी हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिंगर उत्कर्ष के साथ नजर आ रही हैं. उनका गाना 14 जून को रिलीज हो गया है.

यूट्यूब पर Utkarsh Singh नाम से बने पेज पर मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह के लेटेस्ट गाने सादगी का पूरा वीडियो शेयर किया गया है और बताया गया है कि यह गाना 14 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो गया है. इस गाने की स्टार्टिंग में मोनालिसा व्हाइट कलर का खूबसूरत सा फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहने नजर आ रही हैं. उनकी आंखें देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा हैं, इसके अलावा मोनालिसा इस वीडियो में लाल लंहगे में भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने की लीरिक्स है- उसकी आंखों से ही रोशन है सुबह का नूर, उसकी पलकों में ही ढलता है रात का गुरूर… सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 35000 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.

मोनालिसा और उत्कर्ष का यह टीजर वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं. उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी जबरदस्त नजर आ रही हैं, इससे पहले मोनालिसा भी इस गाने से जुड़े बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर कर चुकी हैं. अब फैंस को मोनालिसा और उत्कर्ष के फुल सॉन्ग का इंतजार है, जो 13 जून को रिलीज हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा की कंजी आंखें, खूबसूरत चेहरे की मासूमियत और नेचुरल ब्यूटी लोगों को आकर्षित कर रही हैं. बता दें कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं और महाकुंभ मेले में माला बेचने आई थीं, सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीर वायरल हुई और रातों-रात वो सेंसेशन बन गईं.

screenshot 20250614 1411407787967685915362834

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles