Madhubala Back..? वैसा ही चेहरा, बड़ी-बड़ी आंखें, लोग बोले- ब्यूटी क्वीन लौट आई

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) का नाम सुनते ही नजरों के आगे एक ऐसा मुस्कुराता चेहरा आ जाता है जिसकी मुस्कान ही दिलों में घर कर जाती है. बड़ी बड़ी आंखों में अलग ही अदाएं नजर आती हैं. कंधे पर झूलती जुल्फें मानो चांद जैसे चेहरे पर काले बादल. मधुबाला मुस्कुरा कर नजरें क्या उठाती थीं, ऐसा लगता था कि हर दर्द को फना कर गई हैं. उनकी जैसी अदा और खूबसूरती आज तक कभी स्क्रीन पर दोबारा देखने को नहीं मिली. उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है. बॉलीवुड अब तक उनके जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के इंतजार में है और लगता है कि शायद ये इंतजार कभी खत्म हो भी ना. लेकिन एक एक्ट्रेस है जो थोड़ी बहुत मधुबाला जैसी झलक दिखाती हैं.

मधुबाला की हमशक्ल ये एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल हैं. इनकी स्माइल देखकर आपको बरबस ही मधुबाला की याद आ जाएगी. वैसा ही लंबा चेहरा, होंठ और आंखें. मधुबाला का अंदाज कॉपी कर प्रियंका कंडवाल अपने वीडियोज के जरिए मधुबाला की यादें ताजा कर देती हैं. मधुबाला के पुराने गानों पर रील्स बनाते समय वो उनके एक्सप्रेशन और बॉडी लेंग्वेज को पकड़ कर चलने की भी पूरी कोशिश करती हैं. कभी साड़ी में, कभी सूट में मधुबाला की तरह हेयरस्टाइल बनाकर वो अक्सर उनके गानों पर या डायलॉग पर वीडियो बनाती हैं.

screenshot 20250528 1155075271604581758390334

अपनी खूबसूरती के चलते मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल टीवी सीरियल्स में एंट्री ले चुकी हैं. वो पवित्र रिश्ता, जाना न दिल से दूर में दिख चुकी हैं. प्रियंका, मरियम खान- लाइव रिपोर्टिंग नाम के शो में मेन रोल में दिखाई दे चुकी हैं. प्रियंका कंडवाल साउथ की कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं. उनकी रील्स और वीडियोज को देखकर अक्सर फैन्स उन्हें मधुबाला के नाम से ही पुकारते हैं. उनके वीडियो पर कुछ फैन्स मधुबाला रिटर्न लिख कर भी कमेंट कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग मधुबाला की हमशक्ल प्रियंका कंडवाल के वीडियो देख कह रहे हैं कि ये ब्यूटी क्वीन का दूसरा जन्म है.

screenshot 20250528 1154578838671338547048709

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles