भोपाल। भोपाल में फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ की शूटिंग चल रही है। इसके लिए कलाकार कपिल शर्मा सप्ताह भर से शहर में शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग कोहेफिजा इलाके में चल रही है।
इसी बीच कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे मोती मस्जिद इलाके में शूटिंग के दौरान मुस्लिम गेटअप में दिखाई दिए। उन्होंने पठानी सूट पहन रखा था। सिर पर मुस्लिम टोपी लगाए थे। स्कूटर पर पीछे बैठकर जाते हुए नजर आए।
दरअसल, कपिल 7 दिन पहले फिल्म के सीक्वल को शूट करने के लिए भोपाल आए हैं।
अलग-अलग धर्मों के गेटअप में करेंगे शूट
फिल्म में कपिल शर्मा अलग अलग धर्मों के गेटअप में नजर आंएगे। फिल्म में कपिल की तीन पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड हैं। इस तरह से कपिल 4 अलग-अलग धर्मों की पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड के साथ नजर आएंगे।
मूवी किस किसको प्यार करूं का सीक्वल
इससे पहले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा फिर से अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले हैं।
पिछली फिल्म की तरह इस बार भी कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म की स्क्रिप्ट कपिल शर्मा को काफी पसंद आई है, और वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अब्बास मस्तान की यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है। इसमें कपिल शर्मा फिर से सभी को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं।
फोटो लेने के लिए पहुंच रहे फैंस
कपिल शर्मा भोपाल में हैं तो फैंस भी उनसे मिलने उनकी शूटिंग की लोकेशन पर जा रहे हैं। बीते दिन कपिल के साथ कई लोगों ने रात के समय कोहेफिजा इलाके में सेल्फी लीं, इससे पहले गौहर महल में भी कई फैंस मिलने पहुंचे थे।
इस दौरान एक्ट्रेस आयशा खान भी भोपाल आईं हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह कपिल के साथ फिल्म में उनकी प्रेमिका या पत्नी का रोल कर रहीं हैं या कोई अन्य। वह भी गौहर महल में शूटिंग के दौरान नजर आईं।
Bhopal : अरे ये तो कपिल शर्मा है…पठानी सूट-टोपी पहने स्कूटर पर घूम रहे कॉमेडी किंग…
