HeMan: ‘धरम जी… आप हमेशा रहेंगे’ : अमिताभ की भावुक श्रद्धांजलि ने सबको रुला दिया

भारतीय सिनेमा के दो महायोद्धा, दो दौरों के प्रतीक और दो ऐसे कलाकार जिनकी दोस्ती ने इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की, वे हैं धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन। धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत को सदमे में डाल दिया और इसी बीच अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट सामने आई जिसने प्रशंसकों की आंखें नम कर दीं। अपने परम मित्र को खोने का दर्द, उनकी यादें और उनके व्यक्तित्व का प्रभाव – इन सबको अमिताभ ने कुछ शब्दों में पिरोकर दुनिया के सामने रखा। उनकी यह पोस्ट सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि दो महान कलाकारों की सच्ची मित्रता का दस्तावेज है।
अमिताभ बच्चन की भावुक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘एक और बहादुर दिग्गज हमें छोडक़र चला गया है… वह मंच छोड़ गया है… पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया है। ऐसी खामोशी जिसे सहन कर पाना काफी मुश्किल है। धरम जी… महानता की मिसाल, जो सिर्फ अपनी मशहूर कद-काठी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशाल दिल और अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते थे। ‘
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आए थे, और अपने पूरे शानदार करियर में उसी स्वभाव के सच्चे बने रहे। एक ऐसा क्षेत्र जहां हर दशक में बदलाव आते रहे। फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आए, लेकिन वह कभी नहीं बदले। उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आसपास आने वाले हर शख्स तक पहुंचती थी। यह पेशे में बहुत कम देखने को मिलता है। हमारे बीच की फिजा अब सूनी हो गई है। एक खालीपन जो हमेशा खाली ही रहेगा। प्रार्थना। ‘
दिल के करीब
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट से साफ झलकता है कि धर्मेंद्र उनके दिल के बेहद करीब थे और उनका जाना अमिताभ के लिए सिर्फ एक सहकर्मी को खोने जैसा नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्य को खोने जैसा है। पोस्ट पर हजारों लोग अपनी भावनाएं लिख रहे हैं और धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो रहे हैं।



