Chhaava: दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर गूंजी ‘छावा’ की दहाड़, 300 करोड़ के क्लब में शामिल

विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म में संभाजी महाराज की वीरता की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है। विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अदाकारी की तारीफ भी फिल्म में हो रही है।
विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के दूसरे 23.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, शनिवार को फिल्म ने 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रविवार को खबर लिखे जाने तक 32.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 319.07 करोड़ रुपये हो गया है।
तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर को पीछा छोड़ा
‘छावा’ ने ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की कुल कमाई को महज नौ दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ने टिकट खिड़की पर 279.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह ‘पद्मावत’ के लाइफटाइम कलेक्शन ने बस पीछे है। साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

इन कलाकारों ने किया उम्दा अभिनय
फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं। इन दोनों ही कलाकारों को दर्शकों ने काफी सराहा है। विक्की कौशल तो अपने अभिनय का रंग जमाने में पहले दिन से ही कामयाब हो गए थे।