Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ ने पकड़ी रफ्तार, ‘कुबेर’ की भी कमाई, हॉउसफुल की पकड़ ढीली हुई

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में धमाल मचा रही हैं। धीमी शुरूआत के बाद आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ी है। वहीं साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ अच्छी कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ की पकड़ ढीली हो रही है, तो वहीं हॉलीवुड की फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ भी धीमी रफ्तार से चल रही है।

काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले। हालांकि पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने कमाल दिखाया। शनिवार को फिल्म ने 21.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह से दो दिनों में फिल्म ने 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

कुबेर
साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ भी अच्छी चल रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने शनिवार के दिन 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह फिल्म ने अब तक 30.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म में धनुष की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।

screenshot 20250622 1742243678696777757237759
कुबेर

हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में वीकएंड पर एक बार फिर उछाल आया है। फिल्म ने शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 172.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने में अभी काफी वक्त लगेगा।

screenshot 20250622 174228312142972231009425
हाउसफुल 5

हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन


हॉलीवुड की फिल्म ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने भारत में औसत शुरूआत की थी। वीकएंड को फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हुआ लेकिन अब फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार तक भारत में इस फिल्म ने 18.67 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने शनिवार को 17 लाख तो वहीं अंग्रेजी वर्जन ने 1.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles