धुरंधर’ के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की गूंज सुनाई दे रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सिर्फ तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली ‘बॉर्डर 2’ चौथे दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यही कारण है कि फिल्म ने चार दिनों में ही 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ को सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के चलते एक दिन का अतिरिक्त वीकेंड मिला। यही कारण है कि फिल्म ने अपने चौथे दिन ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया।
खबर लिखे जाने तक फिल्म ने चौथे दिन सोमवार यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर भी 46.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ‘बॉर्डर 2’ का कुल कलेक्शन 167.48 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। इसके देर रात अभी और भी बढ़ने की उम्मीद है।
धुरंधर’ को भी ‘बॉर्डर 2’ ने छोड़ा पीछा
‘बॉर्डर 2’ की जबरदस्त कमाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये हर दिन ‘धुरंधर’ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ रही है। ‘धुरंधर’ ने पहले दिन जहां 28 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 30 करोड़ रुपए के साथ की।
यही नहीं, सैकनिल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने तीन दिनों में सिर्फ 103 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि ‘बॉर्डर 2’ ने 121 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
अब चौथे दिन भी जहां ‘धुरंधर’ सिर्फ 23.25 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी। वहीं ‘बॉर्डर 2’ खबर लिखे जाने तक ही भी 43.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है, जो ‘धुरंधर’ से अधिक है। इस तरह से ‘बॉर्डर 2’ ने चार दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि ‘धुरंधर’ ऐसा नहीं कर पाई थी।
