बड़े मियां छोटे मियां: क्या 1100 करोड़ कमाएगी ये फिल्म?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। फिल्म में अक्षय और टाइगर एक्शन थ्रिलर अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारण भी हैं। फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया था। इसमें खूब एक्शन दिखाया गया था।
फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने दावा किया है कि यह फिल्म 1100 करोड़ कमाएगी। उन्होंने कहा, “छोटे मियां चिंता मत कर, 1100 करोड़ कंफर्म है वर्ल्डवाइड….100 प्रतिशत.”
अब वाशु की ये बात कितनी सही साबित होती है, इसके लिए तो पिक्चर की रिलीज का इंतजार है। लेकिन जैसी वो उम्मीद जता रहे हैं, अगर वैसा हुआ तो पिछले साल रिलीज हुई ‘पठान’ और ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड टूट सकता है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ की कमाई की थी। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने भी 915 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है और क्या यह ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है।