Amitabh Bachchan ने दिखाया ‘शोले’ का 50 साल पुराना मूवी टिकट, बिग बी बोले- आज इतने में ड्रिंक…

अमिताभ बच्चन व्लॉग में अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें और अनसुने किस्से साझा करते रहते हैं। इस बार, बिग बी ने अपनी फिल्म ‘शोले’ की 50 साल पुरानी मूवी टिकट की फोटो दिखाई है।
सीनियर बच्चन ने फैंस संग अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर ‘शोले’ मूवी के प्रीजर्ब यानि संरक्षित टिकट की है जो 50 साल पुरानी है। इस थ्रोबैक फोटो के साथ बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ लिखते हैं- “शोले का टिकट… रखा और संरक्षित किया गया, बस ऊपर कुछ लाइन्स में जो कुछ भी लिखा गया है उसे हरा दिया।”
उन्होंने लिखा कि टिकट की कीमत 20 रुपये थी। बिग बी लिखते हैं- मुझे बताया गया है कि आजकल थिएटर हॉल में एक एयरेटेड ड्रिंक की कीमत यही है। क्या यह सच है?? कहने को तो बहुत कुछ है, पर केवल स्नेह और प्यार।
रमेश सिप्पी की ‘शोले’ को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो चुके हैं। जय-वीरू की दोस्ती के किस्से आज भी दर्शकों को याद हैं। अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन के किरदारों को भी कौन भूल सकता है।






