Abhishek Bachchan in Bhopal: कालीधर लापता फ़िल्म का प्रमोशन करने भोपाल आये अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan: कालीधर लापता फ़िल्म का प्रमोशन करने के. लिए आज जाने माने फ़िल्म स्टार अभिषेक बच्चन भोपाल पहुंचे। यहाँ उन्होंने होटल ताज में फ़िल्म कालीधर लापता को लेकर जानकारी दी।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने करियर के नए दौर में हैं और लगातार अलग-अलग किरदारों को निभाकर दर्शकों को चौंका रहे हैं. पहले उन्होंने हाउसफुल 5 में जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन किया है. इसके बाद एक बहुत ही अलग और सादगी के साथ कालीधर लापता में नजर आने वाले है, जो 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है. अब खबर है कि अभिषेक, संदीप रेड्डी वांगा के असिस्टेंट डायरेक्टर शंमुखा गौतम के साथ नई एक्शन फिल्म करने जा रहे है।

इस फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज किया गया, जो चर्चा में बना हुआ है। फिल्म में हंसी-ठिठोली है, तो दुख-दर्द और भावनाओं को गुबार भी है। एक अधेड़ उम्र के शख्स और एक बच्चे की दोस्ती का ऐसा रिश्ता है, जिसे देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं।

क्या है ‘कालीधर लापता’ के ट्रेलर में?
‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन ने कालीधर नाम के एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति का रोल किया है, जिसकी याददाश्त कमजोर है। उसने जिंदगी में बहुत धोखे खाए और परिवार ने भी अकेला छोड़ दिया। इस विश्वासघात का दर्द वह अपने सीने मे लिए चुपचाप जूझ रहा है। जब वह भाई-बहनों की भीड़ भरे महाकुंभ मेले में उसे छोड़ने की क्रूर योजना के बारे में सुनता है, तो कालीधर अपनी शर्तों पर गायब होने का फैसला करता है। एक संयोग से शुरू हुई मुलाकात कहीं अधिक गहरी चीज की शुरुआत बन जाती है।

कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन पर फिदा हुए लोग
अभिषेक बच्चन की एक्टिंग देख लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। एक ने लिखा, ‘अभिषेक पैदाइशी एक्टर हैं। हम दर्शक उन्हें पहचानने में विफल रहे और सिर्फ फ्लॉप एक्टर्स के पीछे भाग रहे हैं जिन्हें एक्टिंग भी नहीं आती।’ एक ने कमेंट किया, ‘जिसके नसीब में जब सक्सेस लिखी हो, तभी मिलती है और अभिषेक बच्चन इसका एकदम परफेक्ट उदाहरण हैं। अभिषेक को हमेशा से कम आंका गया, पर वह और अधिक सफल करियर डिजर्व करते थे।’

Exit mobile version