Madhya Pradesh
मानदेय दुगना करने की मांग को लेकर पैदल भोपाल रवाना हुए कर्मचारी

भोपाल। भूमि विकास बैंक में कार्यरत कर्मचारी व उपभोक्ता भंडार पर काम करने वाले विक्रेताओं ने अपना मानदेय दुगना करने की मांग को लेकर भोपाल की तरफ रवानगी ली। आगर से शुरू हुई यह पैदल यात्रा आज शुजालपुर पहुंची, जहां स्थानीय कर्मचारियों ने स्वागत किया।
आगर के प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर का जल लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देते हुए कर्मचारी मानदेय दुगना करने की मांग रखने के लिए रवाना हुए हैं।पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि मध्य प्रदेश की सरकार अन्य कर्मचारी संघ व वर्गों की तरह उनका भी ध्यान रखेगी और उनके मानदेय को दोगुना करने की मांग को स्वीकार कर सरकार घोषणा करेगी। 30 जुलाई की शाम यह पैदल यात्रा भोपाल पहुंचेगी।