ED Director: राहुल नवीन होंगे ईडी के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म
नई दिल्ली। ईडी के चीफ संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल आज यानी 15 सितंबर को खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, अब ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन (Rahul Navin) को ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
राहुल नवीन 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. बिहार के रहने वाले राहुल नवीन विशेष निदेशक के अलावा ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं. सूत्रों के अनुसार, वह नए निदेशक की औपचारिक नियुक्ति होने तक कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारियां निभाएंगे.।
एसके मिश्रा को तीन बार दिया गया सेवा विस्तार
संजय कुमार मिश्रा को 2018 में ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होना था. केंद्र की ओर से उन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया गया. इस कदम की विपक्ष ने आलोचना की और इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।