divyang: भरी बरसात में दिव्यांग निकले सड़कों पर, धरने पर पहुंचे कांग्रेस एमएलए आरिफ मसूद…
भोपाल। प्रदेश की सड़कों पर दिव्यांगजनों ने शिवराज सरकार के खिलाफ लाठियों के सहारे, तिपहिया साइकलों पर चलते हुए प्रदर्शन किया। ये दिव्यांगजन अपने अधिकारों के लिए भोपाल में कुछ दिनों आंदोलन कर रहे हैं और आज उन्होंने रैली के रूप में प्रदर्शन किया जिसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर व्यवस्था को बनाने की कोशिश की।
दिव्यांगों की मांग है कि उन्हें सम्मानजनक पेंशन दी जाए और सरकारी नौकरियों में राजधानी में दिव्यांग प्रदर्शन कर रहें हैं। शिवराज सरकार से उनकी मांग है कि सरकार उनकी पेंशन को 6 सौ रुपए से बढ़ाकर 8 हजार करे। सरकारी नौकरी में 15 फीसदी आरक्षण भी देने की भी मांग कर रहें हैं।
कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भूखे प्यासे बैठे दिव्यांगो से मिलने विधायक आरिफ मसूद पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे सभी लोगों के खाने-पानी की व्यवस्था की आज दिन में भी दोपहर का भोजन देने के बाद विधायक आरिफ मसूद के साथ नीलम पार्क से खाना देकर लोटे। उसके बाद प्रशासन नीलम पार्क पहुंचा और दिव्यांगों को यहां से हटने को कहा धरना दे रहे है दिव्यांगों ओर से प्रशासन ने यहां से हटने को कहा इस को देखते हुए नीलम पार्क से दिव्यांग बाहर रोड पर आ गये और मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने लगे उसके बाद प्रशासन ने पांच लोगों को सीएम हाउस ले जा कर वहां के आला अधिकारियों से चर्चा कराई और 15 दिन में इन दिव्यांगों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।