MP: हत्या के शिकार हुए नितिन के घर पहुंचे दिग्विजय सिंह, बहन से बंधवाई राखी, कहा भाई का फर्ज निभाऊंगा
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नोनागिर में नृशंस हत्या का शिकार हुए अनुसूचित वर्ग के युवक नितिन अहिरवार की मां और बहन से मुलाकात की।
पूर्व सीएम ने नितिन की मां से राखी बंधवाई। नितिन की बहन ने भाई को बांधने राखी संभाल कर रखी थी और भाई की हत्या के बाद वो मायूस थी इसीलिए पूर्व सीएम ने बिटिया से कहा कि बेटा मैं तेरे लिए मामा का फर्ज भी निभाऊंगा और भाई का भी इसीलिए अपने भाई की राखी मुझे बांध दो। उन्होंने नितिन की मां और बहन को कुछ उपहार और मिठाई भेंट करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार का दुख कम तो नहीं कर सकता लेकिन दुख बांटना जरूर चाहता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने नितिन अहिरवार के घर पर हुई तोड़ फोड़ का जायजा लिया। उसके बाद पूर्व सीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम, एसडीओ पुलिस और थाना प्रभारी से पीड़ित परिवार के सामने जमीन पर बैठकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों से पूछा कि मुख्य आरोपी का नाम FIR में दर्ज क्यों नहीं किया गया। जितने भी आरोपी बनाए गए उनके पिता के नाम क्यों नहीं लिखे गए? क्या शासन प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है? नितिन की बहन ने पूर्व सीएम के सामने अधिकारियों से पूछा कि जब मेरी मां को निर्वस्त्र किया गया और पुलिस कर्मी ने ही मेरी मां को कपड़े से ढका तो इस बात का उल्लेख FIR में क्यों नहीं आया। साथ ही उसने पूछा कि उसके साथ भी आरोपियों ने छेड़ छाड़ की तो ये शिकायत भी FIR में क्यों नही लिखी गई? पूर्व सीएम लगभग नाराज होते हुए अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगा।