CWC:5 राज्यों के चुनाव में बहुमत पाने का भरोसा जताया, पार्टी चुनाव के लिए तैयार..सोनिया को हिदायत सोच समझकर टिप्पणी करें…
हैदराबाद। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हैदराबाद में चल रही मीटिंग रविवार यानी 17 सितंबर को खत्म हो गई। इस दौरान 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया। इसमें भरोसा जताया गया है कि पार्टी साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल कर लेगी। साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं।
प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक-आर्थिक और समानता को लेकर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी।
खड़गे बोले- ये आराम से बैठने का वक्त नहीं
मीटिंग के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा- ये आराम से बैठने का समय नहीं है। दिन-रात मेहनत करनी होगी। जहां हमारी राज्य सरकारें हैं, उनके अच्छे कामों को प्रचारित करना होगा।
सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने पार्टी के लोगों से कोई भी ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा है, जिससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचे।
16-17 सितंबर को CWC की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए।
सीडब्ल्यूसी में आया प्रस्ताव
देश के संविधान को बचाने की चुनौती है। महिलाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने की चुनौती है।
अगले 2-3 महीनों में 5 राज्यों के चुनाव तय हैं। लोकसभा चुनाव महज 6 महीने दूर हैं। जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, हमें ये भी ध्यान रखना होगा।
हमें वोटर के साथ लगातार संपर्क में रहना है। उनके सवालों का जवाब देना है। विरोधियों की झूठी बातों की हमें तुरंत काट करनी है। मुद्दों और तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखनी है।
जहां हमारी राज्य सरकारें हैं, उनके अच्छे कामों को प्रचारित करना है। जहां हम विपक्ष में हैं, वहां सत्तादल की खामियां और जन विरोधी नीतियों को हमें एक्सपोज करना है।
बैठक के पहले दिन कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
शनिवार की बैठक में कहा गया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। इसमें दावा किया कि भाजपा देश के संवैधानिक और संघीय ढांचे के लिए चुनौती है।
चिदंबरम ने बताया, CWC में हमने देश की राजनीतिक स्थिति, देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और देश के लिए गंभीर चुनौती बने सुरक्षा खतरों (आंतरिक और बाहरी दोनों) पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियां हैं।
सीमाओं पर चीन की चुनौती
चिदंबरम ने कहा कि हमारी सीमाओं पर चीन की चुनौती है। विभिन्न स्तरों पर कई बार बातचीत के बावजूद चीनी विरोध में डटे हुए हैं। चिदंबरम ने आरोप लगाया कि हम इलाके खो रहे हैं, और चीनी अपने इलाके को बनाए रख रहे हैं या उस पर कब्ज़ा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 जून को बयान दिया था कि कोई भी भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसा है। इस बयान का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा, मोदी के दावे ने चीन को एक इंच भी पीछे नहीं हटने की अपनी जिद्दी स्थिति बनाए रखने के लिए उकसाया है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान खड़गे और सोनिया गांधी मौजूद रहीं।
खड़गे बोले- मोदी पूरी तरह फेल
इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई को रोकने, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और असमानता के मुद्दे पर पूरी तरह फेल रही है। खड़गे ने ये भी कहा कि जिस तरह से इंडियन नेशनल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) को कामयाबी मिल रही है, भाजपा सरकार विपक्षी दलों पर कार्रवाई करने में लगी है। हम संसद में विपक्ष की आवाज दबाने की निंदा करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं से भारत की आधुनिक, प्रोग्रेसिव और सेक्युलर इमेज को धक्का लगा है। भाजपा आग में घी डालने का काम कर रही है। दो दिन चलने वाली इस बैठक के दौरान पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई चरणों में चर्चा होगी।
कांग्रेस हमेशा तेलंगाना की जनता के लिए खड़ी
सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले सोनिया गांधी ने ट्विटर पर लिखा- कांग्रेस हमेशा तेलंगाना की जनता के लिए खड़ी रही है। अब राज्य को तरक्की के एक नए दौर में ले जाने का समय है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी तेलंगाना और देश के विकास का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।
तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार
तेलंगाना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर सत्ताधारी बीआरएस और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार देखने को मिला। हैदराबाद में CM के चन्द्रशेखर राव की तस्वीर के साथ ‘बुक मॉय सीएम’ और ’30 प्रतिशत कमीशन’ नारे लिखे हुए पोस्टर लगाए गए हैं।
कई जगह कांग्रेस के खिलाफ भी पोस्टर-बैनर लगे हैं। एक पोस्टर में लिखा है- 2004 से 2014 तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने अनुसूचित जाति कैटेगराइजेशन के नाम पर दलितों को बेवकूफ बनाया था। कांग्रेस एक बार फिर गांरटी के नाम पर ऐसा करना चाहती है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक… किसने क्या कहा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे- कांग्रेस ने हमारे महान देश में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, तरक्की और बराबरी की लड़ाई लड़ी है। हम देश की अखंडता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल – ये पहली बार है कि जब कई साल बाद दिल्ली के बाहर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। जैसे ही तेलंगाना राज्य बना, लोग जानते हैं कि भारत राष्ट्रवादी समिति (बीआरएस) कैसे सत्ता में आई। तेलंगाना सरकार देश का सबसे भ्रष्ट राज्य है। यहां के लोग सरकार से परेशान हो चुके हैं। हम तेलंगाना के लोगों को 6 गारंटी देंगे। उम्मीद है कि यहां चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा।
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा- भारत की राजनीति में कांग्रेस की बड़ी भूमिका है। वर्किंग कमेटी की बैठक हमारे लिए देश की मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने और अगली लड़ाई के लिए तैयार होने का अवसर है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू- तेलंगाना को राज्य का दर्जा कांग्रेस ने दिया है। यहां पर नई सीडब्ल्यूसी की बैठक का मतलब है कि यह राज्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद- तेलंगाना हमारी पुरानी जमीन है। इस जमीन से कांग्रेस को हमेशा शक्ति मिली है। आज हम उस जमीन वापस लौटे हैं। हमें उम्मीद है कि हम दुबारा वहां शक्ति प्राप्त करेंगे।
ये है नई सीडब्ल्यूसी
20 अगस्त को सीडब्ल्यूसी का ऐलान हुआ था
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 20 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान किया था। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है।
CWC में मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू और राजस्थान से सचिन पायलट को जगह मिली है। तीनों राज्यों में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं।
खड़गे ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी वर्किंग कमेटी में शामिल किया है। CWC में कुल 84 नाम हैं। इनमें CWC मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम हैं।
दिल्ली में बुधवार 13 सितंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला लिया गया था।
इसी साल के अंत में मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट-भाजपा की सरकार है।
बायकॉट नहीं असहयोग आंदोलन
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा 14 टीवी एंकर्स को बायकॉट करने के फैसले पर सफाई दी। उन्होंने कहा- हमनें किसी को बैन, बायकॉट या ब्लैकलिस्ट नहीं किया है। आप इसे असहयोग आंदोलन कह सकते हैं।