Political

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में जारी, सौ सीटों पर चर्चा हुई, कमलनाथ बोले, अभी टिकट फाइनल नहीं किए

नई दिल्ली। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दूसरे दिन दिल्ली में शुरू हो चुकी है। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को साढ़े चार घंटे चली बैठक में 100 सीट पर चर्चा की गई। टिकट के क्राइटेरिया को लेकर भी कमेटी के सदस्यों ने बात की।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, अभी हमने 100 सीट पर नामों को लेकर चर्चा की है। कोई नाम फाइनल नहीं किया है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया, 150 सीट पर चर्चा की गई। अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली में कांग्रेस के वार रूम में मंगलवार शाम करीब 6 बजे बैठक शुरू हुई थी। यह रात 10.30 बजे तक चली। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी बैठक में शामिल हुए।

हम बेहतरीन से बेहतरीन उम्मीदवार लेकर आएंगे: सुरजेवाला

मप्र के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कल शाम को कहा, प्रजातांत्रिक प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की है। कई प्रकार की चर्चा हुई। मापदंडों पर चर्चा हुई कि कौन सबसे बेहतर उम्मीदवार हो सकता है, जीत सकता है, कौन मप्र में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ा सकता है, किसके पास सबसे अधिक जनमत है, कौन मप्र में आदिवासियों, दलित, ओबीसी, गरीब, युवा, महिलाओं की आवाज जाति से ऊपर उठकर बुलंदी से उठा सकता है।

हर सीट पर चर्चा होगी, कमलनाथ 16 को पीसी करेंगे

सुरजेवाला ने कहा, 230 सीटें हैं। लगभग हर सीट पर मंत्रणा होगी। उसके बाद सहमति बनाने की प्रक्रिया होगी। कर्नाटक में सबने देखा कि एक दिन में इन सब बातों का निर्णय नहीं हो सकता। कल फिर चर्चा होगी। 16 सितंबर को एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस पीसीसी चीफ एक नए कार्यक्रम को लेकर भोपाल में करेंगे। हमारी मंत्रणा, सहमति और सद्भाव पूर्ण वातावरण में हुई। और हर प्रकार से मप्र को जिताने का माहौल पैदा करने के लिए बात हुई।

कैंडिडेट्स को लेकर कांग्रेस के दो प्लान

उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कांग्रेस दो टाइप के प्लान पर काम कर रही है। पहला, लंबे समय से हार रही 66 सीटों पर कांग्रेस चेहरे तय कर घोषित कर सकती है। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। दूसरा, कांग्रेस उन सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है, जिन सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। सर्वे में एंटी इनकमबेंसी नहीं मिली है। वर्तमान में कांग्रेस के 96 विधायकों में से करीब 35 विधायक ऐसे हैं, जिनके टिकट काटे जा सकते हैं। इन सीटों को छोडक़र करीब 60 विधायकों के टिकट घोषित किए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button