Political
Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनाई 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति, मध्यप्रदेश से विधायक ओमकार सिंह मरकाम शामिल
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का गठन किया है। 16 सदस्यीय समिति में मध्यप्रदेश से आदिवासी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिश्र, उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, के जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमि याग्निक पीएल पुनिया भी के वेणुगोपाल को शामिल समिति में शामिल हैं।
ओमकार मरकाम राहुल गांधी की टीम के सदस्य हैं। वे मूलतः पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के साथी रहे हैं।