Political
कांग्रेस ने खोला मोर्चा: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की बिल्डिंग परमीशन की जांच होना चाहिये…! बिसनखेड़ी में लो डेंसिटी क्षेत्र में ली गई अनुमति
भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। अब सीएस द्वारा बिसनखेड़ी में लिए गए भूखंड की अनुमति को लेकर मामला उठाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आज ट्वीट करके जानकारी दी है। इसके अनुसार भोपाल का बिसनखेडी गांव बड़े तालाब के पास है। यह गांव लो डेंसिटी क्षेत्र में हैं। मप्र में विधायकों की खरीद फरोख्त के बाद कमलनाथ सरकार गिरने के कुछ घंटे बाद ही भोपाल नगर निगम ने मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के नाम यह बिल्डिंग परमीशन जारी की है!
मिश्रा का कहना है कि लो डेंसिटी क्षेत्र में बहुमंजिले छात्रावास भवनों की इस बिल्डिंग परमीशन की जांच होना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि इस खास व्यक्ति के लिए नियमों को बदला गया है। जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा।