Political

Congress: जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर ने सोहागपुर विधानसभा से जताई दावेदारी

भोपाल ।  जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गुर्जर ने आज भोपाल मे नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल की मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी संजय कपूर के समक्ष सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत की ।

 नर्मदापुरम जिले का सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा वर्ग बाहुल्य है। जिला पंचायत नर्मदापुरम के सोहागपुर विधानसभा में 4 वार्ड आते हैं, इनमें से विजयी 3 सदस्य गुर्जर जाति के हैं। विधानसभा सोहागपुर से कांग्रेस की टिकट के दावेदार हाकम सिंह गुर्जर ने दावा किया है कि मेरा जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 9 माखन नगर ब्लॉक में आता है। यह भाजपा का गढ़ माना जाता है। बावजूद इसके भाजपा उम्मीदवार से क्षेत्रीय विधायक विजय पाल सिंह के भारी विरोध के बाद भी 5000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने में सफल रहा। यह अंतर मेरे प्रति क्षेत्र में जनता का विश्वास और समर्पण का उदाहरण है।

 हाकम सिंह गुर्जर ने दावा किया है कि 15 सदस्यीय जिला पंचायत में 10 सीटे पाकर बहुमत हासिल करने वाली भाजपा को अध्यक्ष की कुर्सी से बेदखल कर कांग्रेस समर्थित राधाबाई को अध्यक्ष बनाने में मिली सफलता, मेरे कठिन परिश्रम और बनाई गई ठोस कूटनीतिक रणनीति के रूप में, क्षेत्रीय जनता के बीच ही नहीं, स्थानीय कद्दावर राजनेताओं के बीच आज भी चर्चा में है। क्योंकि आत्मविश्वास से परिपूर्ण सत्ताधारी दल भाजपा के चुने हुए सदस्यों को दरकिनार कर मात्र 2 निर्दलीय सदस्यों के सहयोग से महज 3 सीटे जीतने वाली कांग्रेस को 25 वर्षों बाद अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में सफलता हासिल की ।

   

   कांग्रेस के टिकट पर भारी मतों से भाजपा उम्मीदवार को हराने के बाद भी जनसेवक और कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही के दायित्व निर्वहन में मेरा क्षेत्रीय जनता के साथ लगातार जीवंत संपर्क बना हुआ है। नियमित जनसंपर्क और क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण में अग्रणी भूमिका को देखते हुए जनता का कांग्रेस पार्टी पर जहां विश्वास बढ़ा है। वहीं सम्मान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्र की जनता की अपनत्वता, लगाव का आंकलन इसी से किया जा सकता है कि स्नेहवश मुझे वह कांग्रेस का सुदामा कहकर बुलाती है। 

     आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मेरा विश्वास है कि यदि मुझे सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया तो लगातार चार बार से यहां चुनाव हार रही कांग्रेस को जीत अवश्य मिलेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button