पहले हारी हुई 66 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस, लोकसभा प्रभारियों के साथ भोपाल में बैठक, दिल्ली में होगा टिकटों पर फैसला
भोपाल। कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल, PCC चीफ कमलनाथ और इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज भोपाल में कांग्रेस के लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक एक। कमलनाथ ने कहा,’ऑब्जर्वर को उनके दायित्व समझाए गए हैं। सभी एक-एक विधानसभा में काम करेंगे। कांग्रेस के टिकट कब जारी होंगे? इस सवाल पर कहा, ‘जब हमें उचित लगेगा, हम लिस्ट जारी करेंगे।
इधर आज शाम को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी है। BJP की तरह कांग्रेस भी हारी हुई विधानसभा सीट पर पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने लंबे समय से हार में जा रहीं 66 सीट पर दौरे कर अपनी रिपोर्ट और उम्मीदवारों के नामों का पैनल कमलनाथ को दिया है। इन नामों की सर्वे के डाटा से मैचिंग की जाएगी। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन सीट्स के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों द्वारा दिए गए नामों का भी मिलान किया जाएगा। सर्वे, दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट और जिलों से आए नामों में जो भी नाम मैच करेंगे, उन्हें पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है
आज दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, दिग्विजय और सुरजेवाला
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए मप्र कांग्रेस के नेता सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, कमलेश्वर पटेल, विक्रांत भूरिया सहित तमाम नेता सोमवार को दिल्ली पहुंच गए थे। आज दोपहर दो बजे भोपाल से विशेष विमान के जरिए पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और रणदीप सिंह सुरजेवाला दिल्ली जाएंगे।
AICC को फीडबैक देंगे ऑब्जर्वर
कांग्रेस के ये ऑब्जर्वर 15 से 17 सितंबर को प्रदेश भर में निकाली जा रही कांग्रेस की सातों जन आक्रोश रैली की तैयारियों को देखेंगे और अपना फीडबैक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) को देंगे। कमलनाथ के 11 वचनों को घर-घर पहुंचाने के कार्यक्रमों को देखेंगे और70 फीसदी घरों तक इन वचनों को पहुंचाने का कार्यक्रम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मंडलम, सेक्टर और ब्लॉक में बैठकों के दौरान कांग्रेस द्वारा भाजपा के विरोध में तैयार की जा रही चार्जशीट के बारे में बताया जाएगा। प्रदेश की 200 विधानसभा में बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) के बारे में वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर अब तक चुनाव आयोग से किए गए पत्राचार के बारे में जानकारी ली जाएगी।