Adminostration: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और आजीविका मिशन के सीईओ ललित मोहन बेलवाल खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज?
भोपाल। प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और आजीविका मिशन के सीईओ ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुए लोकायुक्त से शिकायत की है।बताया जा रहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
कांग्रेस का आरोप है कि मुख्य सचिव के संरक्षण में पोषण आहार में 500 करोड़ का घोटाला हुआ है। 500 करोड़ रुपए के घोटाले में इन दोनों अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लोकायुक्त में शिकायत करने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए थे। विवेक तन्खा ने कहा कि राज्य के महालेखाकार की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के टेक होम स्कीम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात सामने आई थी। रिपोर्ट में सामने आया था कि 110 करोड़ रुपए का पोषण आहार सिर्फ कागजों में ही बांट दिया गया जिन ट्रकों से 1100 टन के पोषण आहार का परिवहन बताया गया वह नंबर सीएजी की जांच में मोटर साइकिल, स्कूटर, कार और ऑटो के निकले जांच रिपोर्ट में भोपाल, छिंदवाड़ा, धार, झाबुआ, रीवा, सागर और शिवपुरी जिलों में करीबन 97 हजार मैट्रिक टन पोषण आहार स्टॉक में होना बताया गया था। लेकिन करीब 87 हजार मैट्रिक टन पोषण आहार ही बांटना बताया गया यानी करीबन 10 हजार टन आहार गायब हो गया।