Madhya PradeshNational

भोपाल, जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा के रेलवे ऑफिसों में CBI के छापे, कई अधिकारी हिरासत में

भोपाल । राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा के रेलवे ऑफिसर में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। बताया गया है कि कई अधिकारियों और अन्य को हिरासत में लिया गया है। किसी बड़े घोटाले के खुलासे की संभावना है।

कहानी ₹50000 रिश्वतखोरी पकड़ने से शुरू हुई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया कटनी में सड़क निर्माण करवा रहा है। इसका ठेका श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया गया है। NAHI के इंजीनियरों ने डिजाइन बनाने में गलती कर दी थी। मौके पर सड़क के सामने रेलवे ब्रिज आ गया। अब इस मामले में रेलवे की अनुमति की जरूरत थी। इंजीनियर संजय कुमार निगम से ₹50000 के बदले मनमाफिक अनुमति की डील फाइनल हुई। जैसे ही श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी राम सजीवन पाल ने रेलवे इंजीनियर संजय कुमार निगम के बताए अनुसार रेलवे टेक्नीशियन राकेश चौकसे को ₹50000 दिए, सीबीआई की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

मामले में छानबीन शुरू हुई तो कई बड़े खुलासे हो गए। प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए सीबीआई ने डीआरएम ऑफिस भोपाल, जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई की। बताया गया है कि NAHI के कई अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। बड़ी मात्रा में दस्तावेज जप्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह बड़ा घोटाला है और इसमें कई बड़े नाम भी है।

छिंदवाड़ा में एनएचएआई के डीजीएम के यहां छापा
एनएचएआई के डीजीएम के घर छापा कार्यवाही रात्रि 8:30 बजे से 11:30 बजे तक चली । पूर्व में डीजीएम राम राव दाढ़े को श्री जी कंपनी ने करवाया था ट्रैप। न्यायालय से सर्च वारेंट ले कर सीबीआई की टीम पाठाढ़ाना स्थित वर्धमान सिटी के राम राव दाढ़े के माकान पर पंहुची। 3 घंटों तक चली पूछ – ताछ। टीम में थे आठ लोग जिसमे 3 – सीबीआई अधिकारी, 3- बैंक अधिकारी, 2- लोकल पुलिस शामिल थे।
घर में मिला लगभग 1.5 लाख रुपये नगद, लगभग 1 करोड़ का 3 मंजिला बंगले की कीमत, 1- मंगलसूत्र, घरेलू कीमती सामान। मकान में लगी है सागौन की कीमती लकड़ी जिसका भी आंकलन किया गया है।
सूत्रों की मानें तो राम राव दाढ़े, डी. जी.एम. NHAI छिंदवाड़ा को C.B.I. की दूसरी टीम ने देर रात कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में C.B.I. के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button