War : ईरान ने हाइफा पर बैलिस्टिक मिसाइलों से किया जबरदस्त हमला,अडानी की ‘दुधारू गाय’ मुश्किल में 

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई गहराती जा रही है। शनिवार को ईरान ने इजरायल के तटीय शहर हाइफा को निशाना बनाते हुए कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हाइफा इजरायल का एक बड़ा बंदरगाह है जिसमें भारत के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी का अच्छा-खासा निवेश है। साथ ही हाइफा इजरायर एक बड़ा नौसैनिक अड्डा है। यहां तेल रिफाइनरी और कई रासायनिक कारखाने भी हैं। इजराइल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी हाइफा बे इलाके में है। ईरान ने इजराइल की तेल रिफाइनरियों और हाइफा में नौसैनिक अड्डे पर हमला किया।

अडानी ग्रुप ने इजराइल में काफी निवेश किया है। हाइफा पोर्ट के साथ ग्रुप ने रक्षा क्षेत्र में भी निवेश किया है। अडानी ग्रुप ने जॉइंट वेंचर में इजरायल के हाइफा पोर्ट को खरीदा था। साल 2054 तक अडानी ग्रुप के जॉइंट वेंचर को इस पोर्ट को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी मिली है। इस जॉइंट वेंचर में 70 फीसदी की हिस्सेदारी अडानी पोर्ट के पास है और 30 फीसदी की मालिक इसराइली की केमिकल और लॉजिस्टिक कंपनी गडौत है। सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

शेयरों में गिरावट
इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से अडानी के इस निवेश पर खतरा मंडरा रहा है। निवेशकों में भी डर का माहौल है। शुक्रवार को अडानी ग्रुप के शेयरों पर भी इसका असर देखने को मिला। अडानी ग्रुप की कैश काऊ माने जाने वाली अडानी पोर्ट्स के शेयर 3% से अधिक गिरकर 1396 रुपये पर आ गए थे। आखिर में कंपनी का शेयर 2.71 फीसदी गिरावट के साथ 1405.25 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर भी कारोबार के दौरान 2.8% गिरकर 2469.55 रुपये पर आ गए और अंत में 1.36 फीसदी गिरावट के साथ 2505.65 रुपये पर बंद हुए।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles