TCS भोपाल से समेट रही सामान, कर्मचारी पहुंचे वित्त मंत्री के पास, मंत्री ने सीईओ को लिखा पत्र-बंद मत करिए

भोपाल। भोपाल में 13 साल से चल रही दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) गुपचुप अपना ऑफिस बंद करके यहां से पलायन करने की तैयारी कर चुकी है। जून महीने से कंपनी का ऑफिस बंद है। अब धीरे-धीरे यहां से सामान शिफ्ट किया जा रहा है। इसकी जानकारी तब सामने आई जब कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के पास पहुंचे।

वित्त मंत्री ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल टीसीएस कंपनी के सीईओ को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि टीसीएस सितंबर 2025 तक भोपाल ब्रांच ऑफिस बंद कर रही है। लेकिन सरकार चाहती है कि आप अपनी कंपनी को यहां चलाकर रखें, जैसे अहमदाबाद, पटना, लखनऊ, भुवनेश्वर और कोचि के साथ अन्य जगहों पर चलाकर रखा है।
कंपनी बंद होने से राज्य को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। जबकि कंपनी हर साल मप्र से 500 करोड़ रुपए का बिजनेस कर रही है। साथ ही 1000 कर्मचारियों के बेरोजगार होने की बात का भी जिक्र किया। इस मामले में कंपनी के भोपाल स्थित ब्रांच के जूनियर एडमिन अजय पांडेय से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा तो कोई प्लान नहीं है।

मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा पर प्रश्न
TCS जैसी भरोसेमंद कंपनी का मध्य प्रदेश छोड़कर जाना, मध्य प्रदेश की प्रतिष्ठा पर प्रश्न है। अब तक उम्मीद की जा रही थी कि जब सभी कंपनियां ऑनलाइन परीक्षा कराने में फेल हो जाएगी तो सरकार एक बार फिर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को काम देगी, लेकिन अब लगता है कि मध्य प्रदेश में बेईमानी के बिना ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले पटवारी परीक्षा से लेकर अब तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं। हर परीक्षा में विवाद उपस्थित हुए हैं। TCS की जगह जिस कंपनी को ठेका दिया गया, उसमें भी भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles