Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ शुरुआत, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती

मुंबई। बृहस्पतिवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 181.21 अंक चढ़कर 80,927.99 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 32.85 अंक चढ़कर 24,447.25 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 84.61 पर पहुंच गया। इससे पहले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को पाकिस्तान के करांची शेयर बाजार में भारी गिरावट रही और यह दिन में 6,000 अंकों से ज्यादा टूट गया था।

स्टॉक एक्सचेंज अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए बंद
शेयर बाजार से जुड़े एक अन्य अहम घटनाक्रम में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए वेबसाइटों को ब्लॉक करने का फैसला लिया। बीएसई प्रवक्ता ने कहा, संभावित साइबर खतरों को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोखिमों की निरंतर निगरानी की जा रही है। एहतियात के तौर पर वेबसाइट ब्लॉक किए गए हैं।

रुपया 45 पैसा टूटकर 84.80 पर
भारत-पाक के बीच तनावों से डॉलर की तुलना में रुपया 45 पैसा टूटकर 84.80 पर चला गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा, भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी शिविरों पर हमला किए जाने के बाद रुपये में गिरावट आई, जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.65 पर खुला और दिन के कारोबार में 84.47 के उच्च और 84.93 के निचले स्तर के बीच रहा।
सोना 1,000 रुपये महंगा होकर फिर एक लाख के पार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी बढ़ने से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर फिर एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार 1,00,750 पर पहुंच गई। इससे पहले पीली धातु ने 22 अप्रैल को 1,800 रुपये की बढ़त के साथ 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का सार्वकालिक उच्च स्तर छुआ था। उधर, चांदी का भी भाव 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 62.12 डॉलर गिरकर 3,369.65 डॉलर प्रति औंस और चांदी 32.81 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles