Patanjali: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अखबारों में रामदेव की नई माफ़ी, इस बार साइज़ बड़ा

योग गुरु रामदेव (Ramdev) और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali) के भ्रामक विज्ञापन मामले में अख़बारों में एक ताज़ा माफ़ीनामा (Fresh Apology) प्रकाशित किया है. इस बार माफ़ीनामे का साइज़ पिछले विज्ञापन से बड़ा रखा गया है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने माफ़ीनामे के साइज को लेकर दोनों को फटकार लगाई थी।
23 अप्रैल को भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या पतंजलि का माफीनामे का साइज़ उतना ही बड़ा था, जितने साइज़ के पहले विज्ञापन थे. कोर्ट ने ये भी पूछ लिया था कि क्या आप हमेशा इतने ही साइज़ का विज्ञापन छपवाते हैं. जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी. रामदेव और बालकृष्ण ने कोर्ट को बताया था कि उन्होंने 67 अख़बारों में विज्ञापन देकर माफ़ीनाम छपवाया था।
इससे पहले रामदेव के वकील ने जवाब में कहा था कि माफ़ीनामे का साइज़ विज्ञापनों जितना बड़ा नहीं था, क्योंकि इसकी क़ीमत बहुत ज्यादा यानी लाखों में है. इसमें 10 लाख रुपये का खर्चा आया था. इस मामले में अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होनी है.