Fraud: PNB में 2434 करोड़ रुपये का लोन फ्रॉड, SREI ग्रुप आज धोखाधड़ी के आरोपों के घेरे में

हैदराबाद. सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बार फिर बड़े लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि SREI इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (SEFL) और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SIFL) के पूर्व प्रमोटरों से जुड़े करीब 2,434 करोड़ रुपये के लोन को फ्रॉड के रूप में रिपोर्ट किया गया है. यह खुलासा शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को बाजार बंद होने के बाद की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में हुआ.

किन कंपनियों से जुड़ा है मामला
PNB के अनुसार, SEFL से संबंधित फ्रॉड की राशि 1,240.94 करोड़ रुपये है, जबकि SIFL से जुड़ा फ्रॉड 1,193.06 करोड़ रुपये का है. बैंक ने स्पष्ट किया कि दोनों मामलों में बकाया पूरी रकम के लिए पहले ही 100 प्रतिशत प्रोविजन कर लिया गया है. इससे यह संकेत मिलता है कि बैंक ने संभावित नुकसान को पहले ही अपनी बैलेंस शीट में शामिल कर लिया था.

IBC के तहत हुआ था समाधान
SREI समूह की इन दोनों कंपनियों पर कुल मिलाकर लगभग 32,700 करोड़ रुपये का वित्तीय कर्ज था. लगातार वित्तीय संकट और कुप्रबंधन के आरोपों के बाद इन कंपनियों के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत कार्यवाही शुरू की गई. दिसंबर 2023 में नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) ने इन कंपनियों का अधिग्रहण किया था.

RBI ने हटाया था बोर्ड
अक्टूबर 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कथित कुप्रबंधन के चलते SIFL और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी SEFL के बोर्ड को भंग कर दिया था. उस समय कोलकाता की कनोरिया फैमिली इन दोनों कंपनियों का नियंत्रण संभाल रही थी. इसके बाद RBI की निगरानी में इन कंपनियों के खिलाफ समाधान प्रक्रिया शुरू की गई.फ्रॉड की यह जानकारी बाजार बंद होने के बाद सामने आई, इसलिए शेयर बाजार पर इसका तत्काल बड़ा असर नहीं दिखा. शुक्रवार को PNB के शेयर बीएसई पर 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.35 रुपये पर बंद हुए.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles