MP में पतंजलि योगपीठ के नाम पर धोखाधड़ी, इलाज के नाम पर कारोबारी को लगा 85 हजार का चूना

इंदौर। इंदौर शहर से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां उज्जैन के काराेबारी से पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर 85 हजार की धोखाधड़ी की गई है। फरियादी के शिकायत पर साइबर क्राइम और क्राइम बांच की टीम मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

फरियादी यशवंत खंडेवाला का कहना है कि मां के इलाज के उन्होंने कई लोगों से संपर्क किया था। लोगों का कहना था कि पतंजलि पीठ में काफी बेहतर इलाज होता है और इस मंशा को लेकर उन्होंने गूगल के माध्यम से नंबर सर्च किया। नंबर के साथ उन्हें एक साइड भी मिली। नंबर के आधार पर उन्होंने संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने दो से तीन बार ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से किया।

उन्होंने आखिरी बार 24000 रुपए ट्रांसफर किए। जब उन्हें किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने ऑनलाइन पतंजलि के नाम से मिली रसीद और तमाम दस्तावेजों के आधार पर पुलिस में शिकायत की। अब पुलिस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन मिलने वाले नंबरों की जब तक सत्यता की जांच न हो, तब तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहिए।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles