नई दिल्ली. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी . साईराम को उनकी सेवानिवृत्ति यानी 31.03.2028 तक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया गया है। बी. साईराम के नाम की सिफारिश पीईएसबी ने 20 सितंबर, 2025 को की थी।
कोल इंडिया लिमिटेड के नए सीएमडी के रूप में, साईराम पीएम प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31.10.2025 को सेवानिवृत्त हुए थे।
एक अंतरिम व्यवस्था के रूप में , कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, सनोज कुमार झा (आईएएस: 1997: एसके) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
